तेरे पास बैठे रहूं, बस तुझमें ही खोया रहूं,
तेरी ख़ामोशी में भी अब मुझे इकरार सा लगे।
ना कह सके जो लफ़्ज़, वो तेरी आँखें कह गईं,
तेरे हर स्पर्श में अब मुझे प्यार सा लगे।
रातें तेरे बिना अधूरी सी लगती हैं,
सांसें भी अब तुझसे जुड़ी सी लगती हैं।
तू अगर साथ हो, तो हर दर्द भी सुकून लगे,
तेरे बिना, ये ज़िंदगी कुछ अधूरी सी लगे।

Show your support

Write a comment ...