जिसे सबने कमज़ोर समझा, वो तूफ़ान बन बैठी,
जिसे सबने दबाया, वो अब आवाज़ बन बैठी।
चुप थी वो क्योंकि इज़्ज़त करती थी,
अब जवाब देगी क्योंकि खुद से मोहब्बत करती है।
ना आँसू हैं, ना शिकवा है किसी से,
बस अब हर ताना, उसकी जीत की गवाही देगा।
The corridor outside the ICU was heavy — not just with the sterile scent of antiseptic and faint hum of machines — but with hearts full of guilt, fear, and shattered prayers.

Write a comment ...